boltBREAKING NEWS

वोट बारात निकालकर मतदाताओं को जागरूक

वोट बारात निकालकर मतदाताओं को जागरूक

मेंघरास। बनेड़ा में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बनेड़ा ब्लॉक मुख्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट बारात कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दूल्हा बनी ग्राम विकास अधिकारी निशा तंवर तो दुल्हन सरला भाटिया बनी। प्रगति प्रसार अधिकारी के साथ सभी विभागों के कार्मिक बने बारातियों के साथ बारात बस स्टैंड से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख गली मोहल्लों से गुजरते हुए लाउडस्पीकर व नारों के माध्यम से लोगों को मतदान करने का आव्हान किया, तो बग्गी में बैठे दूल्हा दुल्हन ने सभी से हाथ जोडकऱ मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया, कार्यवाहक तहसीलदार गोपाल जीनगर, सीडीपीओ मीनाक्षी यादव अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, सहायक विकास अधिकारी विष्णु पारीक, कृषि अधिकारी डालचंद माली, ग्राम विकास अधिकारी बलराम गग्गड़, विनोद जीनगर, सुरेश जीनगर, त्रिलोक चौधरी, लोकेंद्र सिंह, हेमंत वैष्णव, सुभाष गोस्वामी, बजरंग बूरडक, किरण सोनी, पंचायत समिति कार्मिक, पप्पू नायक, किशन जांगिड़, विकास वैष्णव, कमलेश साहू व समस्त कनिष्ठ सहायक तथा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कार्यकर्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा व अध्यापक दशरथ कानावत ने किया। बारात का समापन बनेड़ा बस स्टैंड पर किया गया।